Posts

Showing posts with the label एनसीपी

महाराष्ट्र: आखिर चाणक्य पवार के दिमाग में क्या चल रहा है?

Image
महाराष्ट्र की सियासी उठापटकों से सारा देश वाकिफ है। पहले शिवसेना में टूट और अब NCP में टूट के बाद अजित पवार का NDA सरकार में उपमुख्यमंत्री बनना, शरद पवार और भतीजे अजित गुट में एक दूसरे के खिलाफ बयानों की बौछार और अब अचानक से सब कुछ ठंडा पड़ जाना और चाचा-भतीजे समेत दोनों गुटों के नेताओं की बार बार होने वाली मुलाकातें, इस सब से महाराष्ट्र की जनता असमंजस में है। वो जयंत पाटिल जिन्होंने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे समेत कुछ विधायकों को कुछ दिनों पहले सस्पेंड किया था, और वो सुनील तटकरे जिन्हें जयंत पाटिल की ही तरह अजित गुट ने प्रदेश अध्यक्ष बना रखा है, ये दोनों ही एक दूसरे पर मुखर रहे और एक दूसरे के गुटों के नेताओं को सस्पेंड करने में व्यस्त थे। मगर, पिछले दिनों इन दोनों नेताओं की सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई और दोनों गुट एक दूसरे के प्रति नरम पड़ गए। हालांकि एक ओर NCP सांसद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ये बोल रही हैं कि पवार साहिब INDIA गठबंधन के साथ हैं और किसी कीमत पर BJP से समझौता नहीं करेंगे, मगर इस सबके बीच जो मेल मुलाकातों का दौर जारी है, उससे उद्धव ठाकरे गुट की ...